#Prisoners #HealthFacilities #HaryanaJails
Haryana की Jails में Prisoners को Good Health Facilities मिलेंगी। Haryana Government Jail में अच्छा इलाज मुहैया कराने के लिए Medical Infrastructure तैयार कर रही है। सामान्य रोगियों का इलाज जेलों के भीतर ही होगा। पहले चरण में Ambala, Rohtak और Gurgram की Jails से इसकी शुरुआत की जा रही है। Jail Warden के खाली पदों को जल्दी भरा जाएगा। Jail Minister Ranjit Singh ने बताया कि विभाग में सुधार किए जाएंगे। इसके लिए 44 विषयों की एक योजना पर काम किया जा रहा है।